Sunday, May 5, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के हेड कॉन्स्टेबल की गो*ली मारकर ह*त्या, सड़क किनारे मिला श*व,...

रोहतक के हेड कॉन्स्टेबल की गो*ली मारकर ह*त्या, सड़क किनारे मिला श*व, कार-मोबाइल गायब

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में बदमाशों का आतंक है। बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आ रहे हैं, जैसे लगता है कि बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। रोहतक के नजदीक गोहाना के रूखी गांव के पास जसिया गांव निवासी हेड कॉन्स्टेबल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। हेड कॉन्स्टेबल का शव रूखी गांव के नजदीक देर रात सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में मिला। मौके से मृतक की कार और मोबाईल भी गायब मिले हैं।

बदमाश प्रमोद की कार और मोबाइल लेकर फरार

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात रोहतक के जसिया निवासी हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रूखी गांव के पास उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला। प्रमोद ड्यूटी करने के बाद जसिया गांव में अपने घर वापिस आ रहा था। रास्ते में बदमाशों ने उसकी छाती में गोली मार दी। इसके बाद बदमाश प्रमोद की कार और मोबाइल लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर ACP सोमबीर, बरोदा थाना SHO रमेश चंद्र व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 IPC एवं 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। शव को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर भिजवाया गया है।

जेब से मिले पहचान पत्र से हुई मृतक की पहचान

बताया गया है कि प्रमोद सोमवार रात को 11 बजे अपनी कार में सवार होकर थाने से निकले थे। उसका शव आधी रात के बाद गोहाना-रोहतक रोड स्थित गांव रूखी में नीलकंठ ढाबा के पास मिला है। पुलिस का कहना है कि रात साढ़े 12 बजे शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। मौके पर जाकर जांच की तो जेब से पुलिस का पहचान पत्र मिला। जिससे प्रमोद की पहचान हो गई। एसीपी सोमबीर व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस की टीमों को हमलावरों का सुराग लगाने के लिए लगाया गया है।

पुलिस को लूट की आशंका

रोहतक के गांव जसिया निवासी कर्मबीर ने बताया कि परिवार को देर रात भैंसवान खुर्द पुलिस चौकी से सूचना मिली कि प्रमोद की गोली मारकर हत्या की गई है। प्रमोद रात को 11 बजे के करीब मोहाना थाना से जसिया गांव जाने के लिए अपनी कार लेकर निकला था। रात को उसका शव करीब 12 किलोमीटर दूर मिला। सूचना पाकर वह परिवार के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। वहां प्रमोद का शव रोड किनारे पड़ा था। उसकी छाती में गोली लगी थी। उनके भाई की किसी अज्ञात ने गोली मारकर हत्या की है। पुलिस के अनुसार, पुलिस को मौके पर न तो उसकी कार मिली है और न ही मोबाइल। पुलिस को प्रारंभिक जांच में लूटपाट की आशंका लग रही है।

4 साल पहले हुई थी 2 पुलिसकर्मियों की हत्या

गौरतलब है कि 4 साल पहले सोनीपत के बरोदा थाना क्षेत्र में 2 पुलिस कर्मचारियों की हत्या हो गई थी। बुटाना पुलिस चौकी से गश्त पर निकले एसपीओ कप्तान व सिपाही रवींद्र की चौकी से 800 मीटर दूर तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। हालांकि बाद में पुलिस ने जींद में मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया था। मुठभेड़ में 2 इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

एसपीओ कप्तान व सिपाही रविंद्र ने शराब पी रहे अमित व इसके साथियों को देख लिया था। दोनों ने आरोपियों को शराब पीने से मना किया तो बदमाशों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी। देर शाम पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को लेकर रेड की। तभी आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने भी बचाव में गोली चलाई, जिसमें आरोपी अमित की मौत हो गई। जबकि संदीप को पकड़ लिया गया। आरोपी अमित जो मारा गया, यह अपराधी था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular