Tuesday, May 20, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक : पत्नी की हत्या के आरोप में जाट एजुकेशन सोसायटी के...

रोहतक : पत्नी की हत्या के आरोप में जाट एजुकेशन सोसायटी के पूर्व प्रधान सुरेंद्र नांदल गिरफ्तार

Rohtak News : जाट एजुकेशन सोसायटी रोहतक के पूर्व प्रधान सुरेंद्र नांदल को पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। 11 साल पहले उनकी पत्नी की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इस मामले में करीब 6 साल बाद एफआईआर दर्ज हुई थी।

बता दें कि रोहतक जाट एजुकेशन सोसायटी के पूर्व प्रधान सुरेंद्र नांदल की पत्नी जयश्री की 6 फरवरी 2013 में संदिग्ध परिस्थितियाें में गोली लगने से मौत हो गई थी। उस समय जयश्री की सफाई करते समय दोनाली बंदूक नीचे गिरने से चली गोली से मौत होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने इस मामले में अब मधुबन लैब से आई बैलेस्टिक रिपोर्ट को आधार मानकर हत्या केस में अहम सबूत माना था।  फारेंसिक रिपोर्ट के अनुसार घटनास्थल को साफ कर खून के धब्बे मिटाए गए थे। वहीं पुलिस जांच के दौरान सुरेंद्र नांदल का अपनी पन्नी से दो करोड़ रुपए का विवाद होने की बात सामने आई थी। पत्नी की मौत मामले में 6 साल बाद हत्या का केस दर्ज हुआ था। अब सीआईए-1 ने 11 साल बाद गुरुग्राम से सुरेंद्र नांदल गिरफ्तार किया है।

वहीं इस मामले में सीआईए-1 इंचार्ज इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जाट एजुकेशन सोसायटी के पूर्व प्रधान मास्टर सुरेंद्र नांदल को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार है। कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular