Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में रविंद्र हत्याकांड के 4 गिरफ्तार, 3 नाबालिग जिन्होंने चलाई गोलियां

रोहतक में रविंद्र हत्याकांड के 4 गिरफ्तार, 3 नाबालिग जिन्होंने चलाई गोलियां

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के सुनारियां कलां गांव में हुए रविंद्र उर्फ़ बिंदर हत्याकांड को हल करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने रविन्द्र की गोली मारकर हत्या करने की वारदात में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं, जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं। नाबालिग किशोरों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है।

वहीं एक आरोपी अनुज को अदालत में पेश करके गहनता से जांच की जा रही है। आपको बता दें कि, 22 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि, सुनारिया कलां गांव निवासी फाइनेंसर रविंद्र गोली लगने के कारण पीजीआईएमएस मे दाखिल हुआ है। चिकित्सकों की टीम ने फाइनेंसर रविंद्र को को मृत घोषित कर दिया।

22 मार्च की दोपहर हुआ था मर्डर

मृतक युवक रविन्द्र के पिता दिलबाग की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी में मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक रविन्द्र पर हत्या, हत्या का प्रयास के मामले दर्ज हैं। रविन्द्र उर्फ बिन्द्र 22 मार्च को दोपहर करीब डेढ़ बजे खाना खाकर अपने घर से बाहर घुमने गया हुआ था। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी। दिलबाग ने बाहर आकर देखा तो रविन्द्र को उसके दोस्त गाड़ी में डाल रहे थे। जिसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

चार आरोपी गिरफ्तार

ASI दिनेश के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी गांव किलोई निवासी अनुज उर्फ जहरी को गिरफ्तार किया है। 30 मार्च को वारदात में शामिल रहे तीन नाबालिग किशोरों को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया है। दो नाबालिग युवक रविन्द्र पर गोली चलाने व एक नाबालिग षड्यंत्र में शामिल रहा है। आरोपियों से वारदात मे प्रयुक्त 2 देसी पिस्तौल व 4 रौंद बरामद हुए हैं। वारदात में शामिल रहे आरोपी शूटर 5 हजार रुपए का इनामी आरोपी मुकुल व अनिल को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular