Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक जिला बार एसेसिएशन का आज वर्क सस्पेंड, नियमों तोड़ने पर 11...

रोहतक जिला बार एसेसिएशन का आज वर्क सस्पेंड, नियमों तोड़ने पर 11 हजार का जुर्माना

- Advertisment -

जिला प्रधान लोकेंद्र फोगाट जोजो ने बताया कि इस बारे में नियम तोड़ने वाले अधिवक्ता पर जिला बार एसोसिएशन की ओर से 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक जिला बार एसेसिएशन की ओर से सोमवार को वर्क सस्पेंड रखा है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फोगाट उर्फ जोजो ने बताया कि तीन नवंबर को इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी अधिवक्ता रिषभ दहिया को संदिग्ध मौत हुई थी। उनका शव जेएलएन नहर में मिला था। पुलिस ने इस केस की जांच करते हुए अभी तक जांच को लटका रखा है। वहीं पुलिस उनकी मौत मामले में जांच को सही ढंग से आगे न बढ़ाते हुए अलग एंगल देने में जुटी है।

इसे को लेकर जिला बार एसोसिएशन की ओर से आज वर्क सस्पेंड रखा गया है। इसके चलते अधिवक्ता किसी केस में पैरवी के लिए कोर्ट नहीं जाएंगे। बहीं गंभीर और बेहद जरूरी स्थिति में प्रोक्सी अधिवक्ता अगली तारीख लेने के लिए कोर्ट में पेश होंगे। जिला प्रधान लोकेंद्र फोगाट जोजो ने बताया कि इस बारे में नियम तोड़ने वाले अधिवक्ता पर जिला बार एसोसिएशन की ओर से 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

उधर जिला बार एसोसिएशन चुनाव जो 15 दिसम्बर को होने वाले हैं उसे लेकर संभावित प्रत्याशी खुलकर मैदान में आ गए हैं। अरविंद श्योराण व सुरेंद्र लौरा का प्रधान, दीपक हुड्डा, रोहित सुहाग व इतबार सिंह बैनीवाल का सचिव, हर्षवर्धन मलिक व अभिजीत सिंह उप प्रधान व डिंपल अरोड़ा व ज्योति राणा का संयुक्त सचिव का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। रोहित जहां वर्तमान में बार सचिव हैं, जबकि दीपक हुड्डा पूर्व में सचिव रह चुके हैं। उधर, कोर्ट परिसर के बाहर व गोल चक्कर पर लगाए गए होर्डिंग रविवार की शाम हटा दिए गए। प्रधान ने कहा कि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

संभावना है कि सात दिसंबर तक नामांकन की जांच के बाद उम्मीदवार तय हो जाएंगे। प्रत्याशियों के पास एक सप्ताह चुनाव प्रचार का रहेगा। बताया जा रहा है कि बार कि मतदाता सूची में 3400 के करीब मतदाता हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर सोमवार को मतदाता सूची जारी की जाएगी। बार के मौजूदा प्रधान लोकेंद्र फौगाट का कहना है कि अदालत परिसर के बाहर व गोल चक्कर पर काफी संख्या में होर्डिंग लगाए गए थे, जिनको हटाया जा रहा है। अगर किसी ने होर्डिंग लगाया तो एक लाख रुपये जुर्माना व नामांकन तक रद्द किया जाएगा। जिन प्रत्याशियों ने होर्डिंग लगाए हैं, उनको नोटिस देंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular