Thursday, May 9, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के नागरिक अस्पताल की ओपीडी में वायरल फीवर के मरीजों की...

रोहतक के नागरिक अस्पताल की ओपीडी में वायरल फीवर के मरीजों की भरमार, इन्फ्लूएंजा वार्ड खाली

- Advertisment -

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से सिविल अस्पताल में फ्लू कॉर्नर बनाया था। इसमें पहले दिन 23 सैंपल लिए थे, जबकि दूसरे दिन 24 सैंपल लिए गए। इसके बाद तीसरे दिन बुधवार को 13 सैंपल लिए हैं। हालांकि, पिछले दो दिनों में लिए गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों के लक्षणों के आधार पर मरीजों को इन्फ्लूएंजा का संदिग्ध मानकर उनके टेस्ट लिखे गए। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के नागरिक अस्पताल की ओपीडी वायरल फीवर और खाँसी जुकाम के पीड़ितों से फुल है। पिछले डेढ़ महीने से वायरल फीवर के केस लगातार आ रहे हैं। ओपीडी में रोजाना 70 फीसदी मरीज इसी के हैं। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी प्रभावित हैं। परिवार में अगर एक व्यक्ति बीमार हो रहा है तो सभी बीमार हो रहे हैं, क्योंकि बचाव नहीं किया जा रहा।

डॉक्टरों के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी होने और बारिश ना होने के कारण वायरल के केसों में भी इजाफा जारी है। वायरल फीवर के कारण गले में सूजन, जुकाम, तेज बुखार, सूखी खांसी, शरीर में दर्द और जकड़न की समस्याओं के साथ मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अस्पतालों में अभी 70 फीसदी केस इसी के हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं, पूरी तरह से रिकवरी में हफ्ते से भी ज्यादा का समय लग रहा है। जबकि खांसी ठीक होने में 2-3 हफ्ते और बुजुर्गों को इससे भी ज्यादा समय लग रहा है।

सिविल अस्पताल रोहतक में शिशु रोग चिकित्सक की ओपीडी 200 से बढ़कर 250 के आसपास पहुंच गई है। फिजिशियन के पास भी 220 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें ज्यादातर वायरल, खांसी, जुकाम, बुखार पीड़ित हैं। इन्फ्लूएंजा क्लीनिक व जांच केंद्र चालू है। यहां संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग की जा रही है। इधर, अस्पताल प्रशासन ने एहतियातन स्टाफ को मास्क व दस्ताने पहनने के साथ मरीजों को भी पर्याप्त दूरी बनाकर रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इन्फ्लूएंजा वार्ड का निरीक्षण करते हुए डॉ. पुष्पेंद्र

इन्फ्लूएंजा के खतरे को देखते हुए सरकार ने जिला स्तर पर अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके चलते अस्पतालों में फ्लू क्लीनिक शुरू कर दिए गए हैं। मरीजों की जांच व सैंपलिंग भी की जा रही है। बुधवार को 13 लोग फ्लू क्लीनिक पर पहुंचे। इन सभी के सैंपल ले लिए गए हैं। जिले में अब तक फ्लू संक्रमित केस सामने नहीं आया है। पीजीआई की फ्लू क्लीनिक भी शांत है। यहां आरटीपीसीआर की जांच जारी है। संस्थान में रोजाना करीब 8 सैंपल जांचे जा रहे हैं।

नागरिक अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पेंद्र ने कहा कि इन्फ्लूएंजा को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार है। डॉ. मधुलिका वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मरीजों के लिए फ्लू क्लीनिक व 12 बेड का वार्ड तैयार है। बच्चों के लिए भी छह बेड का वार्ड रखा गया है। इन्फ्लूएंजा केस सामने नहीं आया है। वायरल पीड़ित मरीज आ रहे हैं। इन्हें इलाज दिया जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular