Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकएमडीयू में आज विश्व रेड क्रॉस दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर

एमडीयू में आज विश्व रेड क्रॉस दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। एमडीयू रोहतक में आज विश्व रेड क्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज विश्व रेड क्रॉस दिवस पर एमडीयू यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि रक्तदान से जहां जरूरतमंद को नया जीवन मिलता है, वहीं रक्तदाता भी स्वस्थ रहता है। रक्तदान रगों में रक्त प्रवाह को नियंत्रित करता है, शरीर में आयरन के स्तर को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में बैज लगाकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और उपस्थित जन को रक्तदान की महत्ता से अवगत करवाया। कुलपति ने कहा कि स्वास्थ्य में रक्तदान की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शरीर को ताजा, स्वस्थ रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने के लिए उत्तेजित करता है। इस रक्तदान शिविर में 47 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर वाईआरसी की कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजू धीमान ,यूनिवर्सिटी आउटरीच के चीफ कंसल्टेंट प्रो. राजकुमार ने भी विचार रखे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular