Saturday, May 4, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक 1997 बम धमाकों पर आज आएगा फैसला, आरोपी अब्दुल करीम टुंडा...

रोहतक 1997 बम धमाकों पर आज आएगा फैसला, आरोपी अब्दुल करीम टुंडा को सजा या जेल से होगा बरी

- Advertisment -
- Advertisment -

Rohtak Bomb Blast: रोहतक शहर में करीब 26 साल पहले सिलसिलेवार हुए बम धमाकों पर आज कोर्ट अपना फैसला सुनाने जा रही है। बम धमाकों का मुख्य आरोपी अब्दुल करीम टुंडा को सजा सुनाई जाएगी या बरी हो जाएगा, इस पर आज कोर्ट में फैसला होगा। बता दें कि अब्दुल करीम टुंडा पर शहर में दो बम धमाके करने का आरोप है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बहस होगी और इसके बाद रोहतक बम धमाके मामले में आखिरकार फैसला आएगा। इससे पहले बीते दिनों में राजस्थान के सेंट्रल जेल अजमेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरोपी टुंडा ने अपना बयान दर्ज करवाया था। इस दौरान उसने कहा कि रोहतक बम धमाकों से उसका कोई लेना-देना नहीं है। जांच अधिकारियों ने उसे झूठे केस में फसाया है। शुक्रवार के दिन रोहतक एडीजे राजकुमार यादव ने अदालत में आरोपी के बयान दर्ज किए थे।

बता दें कि साल 1997 में रोहतक शहर की पुरानी सब्जी मंडी की एक रेहड़ी में अचानक धमाका होता है। इसके कुछ ही समय बाद किला रोड पर भी एक बम धमाका हुआ। हालांकि इन दोनों ही धमाकों में किसी की जान नहीं गई लेकिन कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। करीब 3 साल के बाद पुलिस ने आमिर खान नाम के एक युवक को पकड़ा।

पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि बम धमाके के पीछे यूपी के हापुड़ का रहने वाला अब्दुल करीम टुंडा का हाथ है। लेकिन उस समय अब्दुल करीम सऊदी अरब वह पाकिस्तान जा चुका था। इसके बाद साल 2013 में जब अब्दुल करीम टुंडा नेपाल के रास्ते भारत में आया तो उसे दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर ही गिरफ्तार कर लिया। तभी से इस मामले में अब्दुल करीम टुंडा के ऊपर केस चल रहा है। पिछले करीब 10 साल से मामले के ऊपर कोई फैसला नहीं आया है। आरोपी अब्दुल करीम टुंडा अभी के समय राजस्थान के अलवर जेल में बंद है। हालांकि आज कोर्ट इस मामले में बड़ा फैसला सुना सकता है।

रोहतक में आप नेता अशोक तंवर का शक्ति प्रदर्शन, बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर साधा निशाना

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular