रोहतक। रोहतक में लूट की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही। कही बंधक बना कर डकैती हो रही है तो कही गनपॉइंट पर लोगों से लूट, खासकर आउटर पर ऐसी वारदातें अधिक हो रही है। कल रात के समय सनसिटी स्थित निजी अस्पताल में दाखिल चाचा से मिलकर घर जा रहे बहुअकबरपुर के युवक की दो हथियारबंद युवकों ने सेक्टर चार के पास मोड़ से कार छीनी ली। पीड़ित को बंधक बनाकर युवक मदीना के पास लेकर गए। वहां सड़क किनारे उतारा और कार लेकर महम की तरफ भाग गए। इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में बहुअकबरपुर निवासी 23 साल के सचिन ने बताया कि उसके चाचा देवेंद्र का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बुधवार को वह चाचा का हालचाल पूछने आया था। रात करीब नौ बजे जब वह चाचा से मिलकर वापस लौट रहा था। रास्ते में जब वह सेक्टर चार के मोड़ पर पहुंचा तो उसकी पत्नी की कॉल आई। वह कार सड़क किनारे खड़ी करके काॅल सुनने लगा। इसी बीच दो युवक कार के पास आए और नए बस स्टैंड का रास्ता पूछने लगे।
जैसे ही वह खिड़की का शीशा करके पता बताने लगा तो युवकों ने पिस्तौल निकाल ली और पीछे की सीट पर बैठने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी उसे गोहाना बाईपास हो होते हुए खरावड़ होते हुए सुनारिया चौक से मदीना से आगे ले गए। रास्ते में उसका मोबाइल फोन फेंक दिया। एक किलोमीटर आगे चलकर उसे नीचे उतारकर आरोपी कार महम की तरफ लेकर फरार हो गए। वह वापस रेडियो स्टेशन के पास आया और मोबाइल तलाश कर भाई को कॉल की। साथ में पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल करके वारदात के बारे में बताया।