रेवाड़ी जिले के थाना रोहड़ाई पुलिस ने गुजरात शराब लेकर जा रहे एक कैंटर को कब्जे में लिया है, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि सूचना मिली थी कि कैंटर गाड़ी में शराब भरकर गुजरात ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने पाल्हवास चौक के पास नाकेबंदी कर दी। नाकेबंदी देख चालक ने कैंटर को भागने का प्रयास किया, लेकिन कैंटर वहीं पलट गया। कैंटर पलटने के बाद सड़क पर शराब की पेटियां बिखर गई। पुलिस ने 1140 बोतल व 5674 पव्वे शराब कब्जे में ली है। कैंटर को भी जब्त कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस ने चालक पंजाब के चांदनके निवासी बलराज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पंजाब से गुजरात ले जाकर वह शराब तस्करी का धंधा करता रहा है। यह शराब भी वह गुजरात बेचने के लिए जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।