Friday, January 16, 2026
Homeहरियाणारेवाड़ी : ट्रांसफार्मर में लगी आग, दो गाड़ियां और बाइक जलकर राख

रेवाड़ी : ट्रांसफार्मर में लगी आग, दो गाड़ियां और बाइक जलकर राख

रेवाड़ी जिले के बावल में BDPO ऑफिस और कोर्ट परिसर के पास लगे एक बिजली ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग दो कारें और 2 बाइक जलकर राख हो गई । कोर्ट परिसर और बीडीपीओ कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। लोगाें कर सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार, बिजली ट्रांसफार्मर में चिंगारी निकलने के बाद आग लग गई। आग तेजी से फैलती चली गई। आग के विकराल रूप धारण करने के बाद कोर्ट परिसर और पास में सटे बीडीपीओ कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।  इसी बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड और बिजली निगम को सूचना दी। बिजली निगम की ओर से पावर सप्लाई बंद कर दी गई।आग पास में खड़ी दोनों गाड़ियां धू-धूकर जलने लगीं इसके बाद आग की चपेट में दो बाइकें भेंट चढ़ गईं। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के मौके पर पहुंचने से पहले ही ट्रांसफार्मर और चार वाहन जलकर राख हो चुके थे।

आगजनी की घटना के बाद कोर्ट परिसर के वकीलों ने जमकर गुस्सा उतारा। आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर के ओवरलोड होने से शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

RELATED NEWS

Most Popular