Thursday, April 18, 2024
HomeपंजाबRepublic day पर साजिश नाकाम, मादक पदार्थ जब्त

Republic day पर साजिश नाकाम, मादक पदार्थ जब्त

Republic day, गणतंत्र दिवस पर सुरक्षाकर्मियों ने पाकिस्तान के तस्करों की ड्रग्स भेजने की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया। भारत-पाकिस्तान की सीमा से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं।

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फिरोजपुर में सीमा पार से भेजी गई लगभग 3 किलो हेरोइन को जप्त कर लिया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

BSF से बताया कि 26 जनवरी को तड़के सुबह पंजाब के फिरोजपुर जिले में घने कोहरे के बीच, सीमा पर तैनात सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने टिंडीवाला गांव के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर ट्रैक पर मानव पैरों के निशान देखे।

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा के ‘देवदूत’ सम्मानित, सीएम मनोहर लाल ने की जमकर तारीफ 

इलाके की तलाशी के दौरान जवानों ने पीले चिपकने वाले टेप से लिपटे 3 पैकेट बरामद किए। जानकारी अनुसार पैकेट को खोलने पर उसमें से करीब 3 किलो हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।

फिलहाल आसपास के इलाके में बीएसएफ द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस तरह की किसी भी नापाक साजिश को विफल किया जा सके। ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ये हेरोइन ड्रोन के जरिए तो नहीं भेजी गई है।

गौरतलब है कि इन दिनों घने कोहरे की वजह से सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। अक्सर इस दौरान ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजे जाने के मामले सामने आते हैं। यही वजह की बीएसएफ इन दिनों सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चला रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular