गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक। जल जीवन मिशन के तहत सांपला, कलानौर व लाखनमाजरा के 134 गांवों में 219 करोड़ रुपये की लागत से पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाई जानी है। इससे सभी गांवों के प्रति व्यकित को 70 लीटर पानी रोजाना मिलेगा। पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है।
केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग चल रहा यह कार्य इस साल के अंत तक पूर्ण होने का दावा जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है। इसमें आने वाले खर्च का वहन 80 प्रतिशत केंद्र और 20 प्रतिशत राज्य की हिस्सेदारी से किया जा रहा है। इसके पूर्ण होने के बाद 134 गांवों के घरों में 70 लीटर पानी प्रति व्यक्ति के हिसाब से आपूर्ति की जाएगी। इससे ग्रामीणों को साफ पानी प्राप्त होगा, साथ ही मिश्रित और खारे पानी से उन्हें छुटकारा मिलेगा। जल जीवन मिशन के तहत जिले के गांव सांपला, कलानौर व लाखन माजरा में 219.87 करोड़ खर्च कर पेयजल पाइपलाइन बिछाई जानी है। अब तक इसमें 169.66 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। साथ ही विभाग ने अधिकतर काम हो जाने का दावा किया है।
साल के अंत तक होगा काम पूरा
जल जीवन मिशन की शुरुआत अगस्त 2019 में शुरू हुई थी। इसके तहत जिले के अंदर 139 गांवों में से 134 गांवों के वर्क अप्रूव्ड किए गए थे। विभाग के दावे के अनुसार, इसी साल 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति मिलनी शुरू हो जाएगी। अभी तक 67 गांवों में पाइपलाइन डालने कार्य पूरा हो चुका है और 65 गांवों में कार्य प्रगति पर है।