Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक SP से मिले मृतक ईशांत के परिजन, हत्यारों की गिरफ्तारी को...

रोहतक SP से मिले मृतक ईशांत के परिजन, हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर दी ये चेतावनी

व्यापारी नेता हेमंत बक्शी ने कहा कि इस मामले में जो धाराएं लगाई गई हैं, उनके अतिरिक्त भी कुछ धाराएं लगाई जानी थी। जिनमें एक जानलेवा हमला करने की, क्योंकि तरुण को भी गंभीर चोटें आई हैं।

रोहतक। रोहतक में 3 दिन पहले डीजे समारोह के दौरान हुए ईशांत हत्याकांड के मामले में अभी तक सिर्फ एक ही आरोपी पकड़ा गया है वो भी परिजनों ने जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। अभी तक सीसीटीवी में सभी आरोपियों के दिखाई देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर आज परिजनों ने रोहतक SP हिमांशु गर्ग से मुलाकात की।

परिजनों ने SP हिमांशु गर्ग से कहा कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। यहां तक कि घटना के बाद से घर के बाहर असामाजिक युवकों का आना-जाना भी बढ़ गया है। जिससे गवाह पर भी दबाव बनाया जा रहा है। ईशांत के भाई धर्म खरबंदा ने कहा कि डीजे समारोह के दौरान ईशांत खरबंदा पर चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी। वहीं तरुण खरबंदा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस वारदात में हमला करने वालों के एक साथी प्रवेश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने मांग की कि यह मामला थाना पुलिस की बजाय CIA को सौंपा जाए और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसके कारण परिवार में भी डर का माहौल है। उन्हें भी सुरक्षा दी जाए।

व्यापारी नेता हेमंत बक्शी ने कहा कि इस मामले में जो धाराएं लगाई गई हैं, उनके अतिरिक्त भी कुछ धाराएं लगाई जानी थी। जिनमें एक जानलेवा हमला करने की, क्योंकि तरुण को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दूसरी अवैध हथियार की। दोनों धाराओं को जोड़ा जाए। साथ ही पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में ठोस कदम नहीं उठाया तो वे बड़ कदम उठाएंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular