Saturday, May 18, 2024
Homeदेशमां-बाप बेटे की शादी से पहले सुधार लें अपनी आदतें

मां-बाप बेटे की शादी से पहले सुधार लें अपनी आदतें

- Advertisment -
- Advertisment -

Relationship With Son: हमारे देश में केवल बंधन दो लोगों से नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ जुड़ा रहता है। यह सवाल उठाना गलत है कि यह सवाल उठना कि शादी के बाद बेटी को कैसे रहना चाहिए या बेटे को कैसे रहना चाहिए गलत है। इसलिए जहां कई सारे रिश्ते हो वहां रिश्ते को ठीक करना केवल दो लोगों की जिम्मेदारी नहीं होती है।

खासतौर पर बच्चों की शादी के बाद मां-बाप को अपने व्यवहार पर ध्यान देने की बहुत जरुरत है। यही चीज भविष्य में चलकर नए परिवार और नए रिश्तों को तय करती है। अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद बेटा-बहू अलग हो जाते हैं। इसके लिए आमतौर पर बहू को जिम्मेदार माना जाता है लेकिन हमेशा बहू ही गलत नहीं होती है। अगर आप भी अपने बेटे-बहू को खुद से दूर नहीं रखना चाहते हैं तो अपनी कुछ आदतों को सुधार लें।

मां-बाप अपनी इन आदतों को सुधार लें 

प्राइवेसी ना देना- किसी भी कपल को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आयेगा कि उन्हें प्राइवेसी नहीं दी जा रही है। साथ में दोनों को क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका ना मिलना, उनके रुम में कभी भी आना-जाना लगे रहना ऐसी तमाम कई चीजें जिससे कोई भी कपल चिढ़ जाता है। ऐसे में कोई भी कपल अपने परिवार से अलग इसलिए रहता है, क्योंकि उन्हें घर में इन सब चीजों के लिए प्राइवेसी नहीं मिल पाती है। माता-पिता को ऐसे वक्त में ख्याल रखना चाहिए कि वो अपनी इन आदतों को ठीक कर लें।

हर बात में टोकना-  बच्चे चाहे जितने भी बड़े हो जाए मात-पिता को हमेशा उनकी चिंता लगी रहती है। उनके घर से बाहर जाने वापस आने पर नजर रखना वाजिब है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप हर चीज में टोके और उन्हें अपने तरीके से जिंदगी ना जीने दें। इन बंदिशों के कारण कपल अपने पैरेंट्स से दूर रहना चाहते हैं।

बात-बात पर ताने कसना- अगर बेटा अपनी पत्नी पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देने लगे तो मां-बाप को बहुत बुरा लगने लग जाता है। हर दिन ताने सुन-सुन कर कोई भी इंसान ऐसे घर में नहीं रहना चाहेगा। चाहें वो खुद का बेटा या फिर बेटी ही क्यों ना हो। इसलिए मां-बाप को इन आदतों को सुधारना चाहिए।

ये भी पढ़ें- जानिए बिहार के शिमला जैसे स्टेशन के बारें में, पिकनिक मनाने के लिए लोग आते हैं यहां

अपशब्द कहना- शादी के बाद मां-बाप को अपने बेटे और बहू को सम्मान देना चाहिए। अपशब्द से रिश्ते हमेशा बिगड़ते हैं। यदि आपके बड़े होने का लिहाज करके कोई इसे बर्दाश्त भी कर रहा हो तो एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब वह आपको पलट कर इसका जवाब दे देगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular