Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन भाई और बहनों के अटूट रिश्ते को दर्शाने वाला त्योहार है। हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस साल 30 और 31 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) का पर्व मनाया जायेगा। दरअसल 30 अगस्त को भ्रदा काल होने की वजह से दिन में राखी नहीं बांधी जायेगी। रात 9 बजे के बाद ही राखी बांधने का मुहूर्त है। जबकि 31 अगस्त को सुबह 7 बजे तक राखी बांधने का मुहूर्त है। रक्षाबंधन पर कुछ ज्योतिषी उपाय करके अपने भाई का हर दुख दर्द दूर कर सकती हैं।
राशि के अनुसार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) पर बहनें करें ये उपाय
मेष: भाई-बहन एक दूसरे को पिस्ता और बादाम खिलायें।
वृष: भाई-बहन एक दूसरे को सफेद-पीले रंग के वस्त्र भेंट करें।
मिथुन: भाई-बहन एक दूसरे की दीपक जलाकर आरती करें।
कर्क: 5 रूपए के सिक्के पर इत्र लगाकर भाई-बहन एक दूसरे को भेंट करें।
सिंह: भाई-बहन एक दूसरे को मिश्री और इलायची खिलाएं।
कन्या: भाई-बहन एक दूसरे को लाल चंदन से तिलक करें।
तुला: भाई-बहन एक दूसरे को केसर से तिलक करें।
वृश्चिक: भाई-बहन एक दूसरे को काजल और अष्टगंध से टीका करें।
धनु: भाई-बहन एक दूसरे को इत्र या सुगंधित द्रव्य भेंट करें।
मकर: भाई-बहन एक दूसरे को पीले और गुलाबी वस्त्र भेंट करें।
कुंभ: भाई-बहन एक दूसरे को गुड़ खिलाएं।
मीन: भाई-बहन एक दूसरे को नारियल और मिश्री भेंट करें।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त-30 अगस्त 2023 रात 09:01 से 31 अगस्त सुबह 07:05 तक रहेगा। लेकिन 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा सुबह 07: 05 मिनट तक है। इस समय भद्रा काल नहीं है। ज्योतिष के अनुसार 31 अगस्त को बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।
ये भी पढ़ें- इस प्रदेश में गोबर से राखियां बना रही हैं महिलाएं, जाने एक राखी की कीमत