Monday, March 31, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: राजस्थान आईटी डे 2025, सुलभ टेक्नोलॉजी के लिए पूरी दुनिया...

Rajasthan News: राजस्थान आईटी डे 2025, सुलभ टेक्नोलॉजी के लिए पूरी दुनिया की नजर भारत पर

Rajasthan News: सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राजस्थान आईटी डे का समापन समारोह शुक्रवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि आज पूरी दुनिया सुलभ टेक्नोलॉजी के लिए भारत की ओर देख रही है। भारत में कम कीमत पर उच्च तकनीक की उपलब्धता इसे दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बनाती है।

कर्नल राठौड़ ने कहा कि आईटी आज लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है, जिससे कम समय में अधिक दक्षता के साथ काम करना संभव हुआ है। आज मेडिकल, स्पेस साइंस, शिक्षा और सेवा क्षेत्र में आईटी ने लोगों के जीवन को आसान बनाया है। प्रदेश में भी आईटी की मदद से जन कल्याणकारी योजनाएं आमजन तक कम समय में पारदर्शिता के साथ पहुंचाई जा रही हैं।

‘फायरसाइड चैट राजस्थान’ में हुई विस्तृत चर्चा—
समापन समारोह के दौरान कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ‘फायरसाइड चैट राजस्थान’ सत्र में योरस्टोरी की संस्थापक श्रद्धा शर्मा के साथ विस्तृत चर्चा में कहा कि राजस्थान का आईटी विभाग देश में सर्वश्रेष्ठ है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ट्रेंडसेटर के रूप में उभर रहा है, जिससे यह इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के इच्छुक लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। उन्होंने राजस्थान के डेटा सेंटर को देश में सर्वश्रेष्ठ बताया।

Rajasthan News: थानागाजी में सुनी आमजन की परिवेदनाएं, अधिकारियों को समाधान का निर्देश

सरकार की पारदर्शिता और जनकल्याण की प्रतिबद्धता—
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बीता एक साल प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है। मुख्यमंत्री की जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के कारण राज्य सरकार आमजन की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ लेने के लिए सरकार के पास आना पड़ता था, लेकिन अब आईटी के माध्यम से ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार लाभार्थियों तक पहुंचेगी।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की शासन सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि दो दिवसीय आईटी डे आयोजन में लगभग 3000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान AVGC-XR क्षेत्र में व्यापक चर्चा की गई तथा ही गेम जैम का आयोजन हुआ। साथ ही 75 से अधिक स्टार्टअप्स ने आईटी एक्सपो में अपने नवाचारों को प्रदर्शित किया है। इस आयोजन ने राज्य में नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए व्यापक मंच प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के महानिदेशक इंद्रपाल सिंह सेठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में डिजिटल इंडिया की शुरुआत की थी, जिसके माध्यम से सरकारी योजनाओं के लाभ को सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के विजन को साकार करने में एनआईसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

‘गेम जैम’ में टीम एक्सओडी रही विजेता—
आईटी डे के दौरान डवलपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 48 घंटे तक चली गेम जैम प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को गेमिंग के माध्यम से समस्याओं को हल करने की चुनौती दी गई। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री ने प्रतियोगिता की विजेता एक्सओडी टीम, प्रथम रनर-अप कोडर्स इन डिस्गाइज टीम एवं द्वितीय रनर-अप अंश जैम ग्लोबल टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular