Sunday, April 6, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: पंचायती राज मंत्री ने किया बाड़मेर गादान ग्राम पंचायत के...

Rajasthan News: पंचायती राज मंत्री ने किया बाड़मेर गादान ग्राम पंचायत के भवन का उदघाटन

Rajasthan News: नवीन ग्राम पंचायत में भवन का निर्माण होने से स्थानीय क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा। सरकारी बजट का सदुपयोग करते हुए सफाई अभियान के साथ पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को बाड़मेेर पंचायत समिति की बाड़मेर गादान ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।

पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि बाड़मेर जिला पूरे देश में अपनी प्रसिद्धि के साथ विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। अब बाड़मेर पानी की समस्या कम होने के साथ आर्थिक लिहाज से उन्नयन हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर है। इसके लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है। सबके चेहरों पर मुस्कान रहें, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के हितार्थ कार्य कर रहे है।

पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि अब गौवंश से खेती करने पर राज्य सरकार की ओर से 30 हजार रूपए प्रति वर्ष अनुदान दिया जाएगा। इससे गौवंश संरक्षण के साथ जैविक खेेती को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा 3 बीघा भूमि वाले किसान भी तारबंदी योजना का लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है। चारागाह विकास के लिए 150 बीज बैंक बनाए गए है। उन्होंने सफाई अभियान के लिए उपलब्ध कराई जा रही राशि का उपयोग सफाई कार्यों में करने की जरूरत जताते हुए कहा कि इसको बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। संबंधित कार्मिकों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनसे राशि की वसूली की जाएगी।

पंचायतीराज मंत्री ने आमजन से पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अधिकाधिक पौेधारोपण के साथ इनकी पेड़ बनने तक देखभाल भी करें। उन्होंने कहा कि इस बार 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा जलग्रहण विभाग का जल स्तर बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों से अवगत कराते हुए नवनिर्मित भवन निर्माण के लिए बधाई दी।

Rajasthan News: महिलाएं नई पीढ़ी में संस्कृति और संस्कारों की संवाहक-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

किसान सम्मान निधि से राहत –

पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकेे पिता खाद-बीज खरीदने के लिए मां के गहने गिरवी रखते थे, तब जाकर खाद-बीज का इंतजाम होता था। अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि से किसानों को खाद-बीज खरीदने में बड़ी राहत मिल रही है।

पिछले 5 वर्षों की राशि की वसूली होगी –

बाड़मेर गादान ग्राम पंचायत भवन के उद्घाटन के दौरान पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कई पंचायतों में सफाई नहीं हो रही है। उन्होंने सरपंच, प्रधान, ग्राम विकास अधिकारियों समेत अन्य कार्मिकों को हिदायत दी कि अगर व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो पिछले 5 वर्षों में बजट के दुरुपयोग की जांच होगी और वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अगर सफाई के बजट का दुरुपयोग जारी रहा तो अधिकारी और जनप्रतिनिधि निलंबित या बर्खास्त होंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular