Monday, April 28, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने किया डिजिटल लाइब्रेरी ‘ई-गुरूकुल’ का लोकार्पण

Rajasthan News: राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने किया डिजिटल लाइब्रेरी ‘ई-गुरूकुल’ का लोकार्पण

Rajasthan News: सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने अलवर जिले के स्वामी विवेकानन्द स्मारक पर सांसद निधि द्वारा तैयार कक्ष में वी शक्ति ट्रस्ट द्वारा बनाए गए स्वामी विवेकानन्द ई-गुरूकुल का लोकार्पण एवं 2 ज्ञान वाहन (मोबाइल ई-लाइब्रेरी) का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में सूचना केंद्र (पीआरओ ऑफिस) व राजकीय पुस्तकालय (एसएमडी चौराहा) की ई-लाइब्रेरी का वर्चुअल लोकार्पण किया। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पहलगाम में आतंकी हमले में मृतक लोगों को श्रद्धांजलि दी।

राज्यपाल श्री माथुर ने पहलगाम की आतंकी घटना की निन्दा करते हुए कहा कि सरकार आतंकवाद के विरूद्ध कठोर कदम उठा रही है जिसमें दुनिया के अधिकतम देश हमारे साथ खडे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत सशक्त राष्ट्र के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ रहा है। प्रधानमंत्री का सपना है कि वर्ष 2047 तक देश को पूरी तरह से विकसित बनाकर युवा पीढी के सपनों के राष्ट्र का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की भ्रष्टाचार मुक्त भारत की सोच के अनुरूप विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में राशि हस्तांतरित की जा रही है तथा सरकार द्वारा देश भर में सड़क, रेलवे एवं आमजन की सुविधाओं से जुड़े आधारभूत संरचनाओं को विकसित कर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव की पहल पर आज ई-लाइब्रेरी के उद्घाटन एवं जिले में बनने वाली 101 ई-लाइब्रेरी के निर्माण से बच्चों एवं युवाओं को आधुनिक डिजिटल पद्धति से शिक्षा सुगमता से प्राप्त हो सकेगी। माथुर ने विवेकानन्द स्मारक में स्वामी विवेकानन्द जी के साधना कक्ष में ध्यान किया एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने ई-लाइब्रेरी (ई-गुरूकुल) का अवलोकन भी किया।

Rajasthan News: पर्यटन और संस्कृति भारत के समावेशी और सतत विकास के प्रवेश द्वार

श्री यादव ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने हेतु युवा ऊर्जावान पीढ़ी को विज्ञान, तकनीकी से लेकर खेल तक के सभी क्षेत्रों में तैयार करना है। इसी भावना को साकार करते हुए अलवर संसदीय क्षेत्र में जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को आधुनिक डिजिटल तकनीक के माध्यम से अध्ययन का अच्छा माहौल व बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ई-लाइब्रेरियों का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ई-गुरूकुल अभियान के तहत बनाई जाने वाली 101 लाइब्रेरी में से अब तक 66 ई-लाइब्रेरी बनकर तैयार हैं और शेष लाइब्रेरी 30 जून तक बन जाएंगी, जिससे निश्चित रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इनका लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा था कि शिक्षा व्यक्ति के चारित्रिक, मानसिक, आध्यात्मिक आदि गुणों का विकास करती है। उन्होंने कहा कि खेल व शिक्षा दो ऐसे विषय हैं जो जाति, लिंग के भेद को समाप्त कर राष्ट्रवाद को खड़ा करते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular