Monday, April 21, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: वन मंत्री ने सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर में की...

Rajasthan News: वन मंत्री ने सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर में की सहभागिता

Rajasthan News: पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर में चाणक्य परिवार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभावान बच्चों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का उत्साह बढ़ाया।

संजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो जरूरत के समय किसी की जान बचाने में सहायक होता है। उन्होंने युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान में भाग लेने की सराहना की और इसे एक सकारात्मक सामाजिक परंपरा बताया। साथ ही चाणक्य परिवार द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया।

शर्मा ने कहा कि शिक्षा समाज की प्रगति की नींव है। एक शिक्षित समाज ही विकसित राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास की ओर तेज़ी से अग्रसर है। राज्य सरकार ने अपने दोनों बजटों में शिक्षा को प्राथमिकता दी है और शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

Rajasthan News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को मिला मेवाड़ गौरव सम्मान

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव की पहल पर अलवर जिले में बड़ी संख्या में ई-लाइब्रेरीज़ चलाई जा रही हैं, जिससे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल रही है।

इसके बाद वन मंत्री ने ग्राम नंगला चारण में आयोजित ब्राह्मण समाज चौरासी पचमेला समिति के नवीन कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

अंत में, उन्होंने वैशाली नगर, अलवर में डॉ. राकेश चौधरी द्वारा प्रारंभ किए गए निजी अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शिरकत की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular