Rajasthan News: शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को बारां जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय सभागार में अहम समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला परिषद के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
दिलावर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, स्वामित्व योजना, अन्नपूर्णा रसोई योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, गोबरधन परियोजना, शौचालय निर्माण, बर्तन बैंक की स्थापना, मिशन हरियालो राजस्थान सहित अनेक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई पर विशेष फोकस—
दिलावर ने ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि गांव में कोई भी गली, मोहल्ला, सार्वजनिक स्थल या सरकारी संस्था गंदगी से प्रभावित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नालियों में कीचड़ या मलबा जमा नहीं हो। किसी भी हालत में गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि घर-घर कचरा संग्रहण, कचरे का पृथ्क्कीकरण, नाली एवं सामुदायिक परिसरों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
सभी सरकारी भवनों की स्वच्छता भी नियमित रूप से होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या जनप्रतिनिधि की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
साथ ही, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की सख्त हिदायत दी। दिलावर ने कहा कि स्वच्छता के मामले में राजस्थान को देश में पहला स्थान दिलाना है। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और हर पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करना होगा।
मध्यप्रदेश में वक्फ की 2000 संपत्तियों पर कब्जा
एक व्यक्ति को दो से अधिक टेंडर नहीं—
पंचायतों में टेण्डर व्यवस्था को लेकर मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक ही व्यक्ति या परिवार को दो से अधिक पंचायतों के कार्यादेश नहीं दिए जाएं। उन्होंने कहा लापरवाही करने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा एवं जुर्माना भी लगाया जाएगा। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और अधिक लोगों को कार्य के अवसर मिलेंगे।