Tuesday, April 1, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ करियर मार्गदर्शन एवं...

Rajasthan News: राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ करियर मार्गदर्शन एवं रोजगार मेला

Rajasthan News: राजस्थान दिवस के अवसर पर शनिवार को जयपुर स्थित यूथ हॉस्टल में जिला प्रशासन, युवा मामले एवं खेल विभाग तथा कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में करियर मार्गदर्शन एवं रोजगार मेले का आयोजन हुआ।

उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय की उपनिदेशक नवरेखा ने बताया कि शासन सचिव नीरज के. पवन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए रोजगार मेले में 1 हजार 440 युवाओं के रोजगार के साथ-साथ सुनहरे भविष्य की राह प्रशस्त हुई है। इस मौके पर युवा साथी केन्द्र का भी उद्घाटन किया गया। नीरज के. पवन ने मौके पर ही 29 युवा आशार्थियों को विभिन्न निजी संस्थानों में नियुक्ति पत्र प्रदान किये।

नवरेखा ने बताया कि रोजगार मेले में 4247 आशार्थियों ने भाग लिया। इसमें विनिर्माण, लॉजिस्टिक, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, सिक्योरिटी, कॉल सेंटर, बीमा आदि क्षेत्रों से संबंधित निजी क्षेत्र के नियोजकों ने भाग लिया।

CM रेखा गुप्ता ने पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया

कंपनियों ने मौके पर ही 965 युवा आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया एवं प्रशिक्षण हेतु 475 आशार्थियों का चयन कर कुल 1440 आशार्थियों को लाभान्वित किया। इस मौके पर स्वरोजगार की जानकारी एवं करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों ने युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की।

रोजगार मेले में आईटीआई विभाग के संदीप नाग एवं नीरज माथुर भी उपस्थित रहे एवं युवा मामले विभाग के कौशल पहाडिया जी की सहभागिता रही। पूर्णिमा कॉलेज, कानोड़िया कॉलेज, संगठ संस्थान एवं युवा साथी केन्द्र के करियर काउन्सलर्स ने इस मौके पर उपस्थित युवा आशार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular