Rajasthan News: आरपीएससी ने उप समादेष्टा (गृह रक्षा विभाग) भर्ती—2025 के अन्तर्गत वांछित योग्यता न होने पर भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विदड्रॉ करने का अवसर दिया है।
आयोग सचिव ने बताया कि गत 18 मार्च को इस भर्ती का विज्ञापन जारी कर 24 मार्च से दिनांक 22 अप्रेल तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। कुछ आवेदकों के पास उक्त पदों हेतु वांछित अनिवार्य योग्यता नहीं होने के उपरांत भी आवेदन किया गया।
ऐसे अभ्यर्थियों को आगाह किया जाता है कि वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र आगामी 9 मई तक विदड्रॉ कर लें अन्यथा उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता—2023 की धारा 217 को अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।
Rajasthan News: पुष्कर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को लेकर अधिकारियों की ली क्लास
योग्य अभ्यर्थियों को भी अपलोड करना होगा सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र—
इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले वांछित योग्यताधारी अभ्यर्थियों को भी अपना सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ आगामी 9 मई तक अपलोड करना होगा। सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र अपलोड करने हेतु ऑनलाईन संशोधन एवं ऑनलाइन आवेदन विदड्रॉ करने का लिंक 9 मई तक ही सक्रिय रहेगा।