Rajasthan News: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि बजट घोषणाएं समयबद्ध रूप से पूरी हों ताकि तय समय पर सभी घोषणाओं को धरातल पर उतारा जाए और जनता को इनका पूरा लाभ मिल सके। ऊर्जा मंत्री ने सोमवार को कोटा जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सांगोद विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई नवीन बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की तैयारी एवं गत वित्तीय वर्ष की बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हर खेत तक रास्ता पहुंचाना हमारा संकल्प है, इस संकल्प की सिद्धि में अधिकारी भी सहयोगी बनें, अधिकारी पंचायतों में जाएं खेतों के लिए रास्ते सुनिश्चित कराएं। प्रचलित रास्तों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए ताकि नरेगा अन्तर्गत कार्य कराए जा सकें।
केवाईसी के लिए भटके नहीं किसान—
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को पीएम किसान सम्मान निधि की पेंडेंसी जीरो करने के भी निर्देश दिए। कहा, किसानों की केवाईसी करने के लिए संवेदनशील कर्मचारियों की नियुक्ति हो और कैंप लगाकर कमियों को दूर किया जाए, किसान को भटकना न पड़े और कोई पात्र किसान वंचित न रहें।
गर्मी में बिजली- पानी के समुचित प्रबंध हों—
गर्मी के दिनों में पानी बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा, डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ाते हैं तो प्रेशर और पाइप भी बढ़ना चाहिए। जहां टैंकर, हेडपंप की आवश्यकता है, वहां उपलब्ध कराया जाए। जल संसाधन विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं में सीमल्या में फ्लड डायवर्जन, विनोद खुर्द में जल भराव एवं बाढ बचाव कार्यों, सावनभादो बांध में व्यर्थ बहकर जाने वाले पानी के प्रबंधन सहित अन्य योजनाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने सीएडी के अन्तर्गत संचालित और प्रस्तावित नहर सुदृढ़ीकरण कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि मेन कैनाल पर जर्जर पुलियाओं को सुधारा जाए। पुलिया की पर्याप्त चौड़ाई का भी ध्यान रखा जाए। पीएम सूर्य घर एवं आदर्श सौर ग्राम योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं नए जीएसएस के लिए जमीन का आवंटन तुरंत करने के निर्देश दिए।
Punjab News: पंजाब के पुलिस थानों में मुंशियों का कार्यकाल दो साल का होगा
चिकित्सकों का मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित हो—
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंद्ध कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री नागर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सकों का मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य केन्द्रों के उन्नयन संबंधी कार्य मौजूदा भवन में उपलब्ध भूमि एवं भवन का समुचित उपयोग करते हुए किया जाए।
बस स्टैंड निर्माण के लिए शीघ्र शुरू हो कार्य—
दीगोद एवं कनवास में प्रस्तावित रोडवेज बस स्टेंड की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही रोडवेज बसों का वांछित मार्गों पर संचालन सुनिश्चित करने और निजी बस संचालकों द्वारा परमिट के रूट पर ही बस चलाने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। यात्रियों से मनमाना किराया ना वसूलें, यह भी सुनिश्चित करें। श्री नागर ने आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों में ही संचालित करने के निर्देश दिए।
गुणवत्तापूर्ण हों निर्माण कार्य—
ऊर्जा मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग अन्तर्गत विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। सीवरेज लाइन डालते समय रोड कटिंग कटर से ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सड़क की रिपेयरिंग करते समय क्वालिटी का खास ध्यान रखा जाए।