हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब में बारिश तबाही मचा सकती है। दरअसल, घग्गर नदी में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में घग्गर नदी का जलस्तर 6.5 फीट बढ़ गया है। संगरूर के खानुरी में कल 726 फीट और अब सुबह 7 बजे 732.5 फीट पानी, डिप्टी कमिश्नर संगरूर और एसएसपी संगरूर ने मौके पर आकर घग्गर का जायजा लिया है।
क्षेत्र के लोगों से बातचीत के बाद घग्गर के बन्ना को मजबूत करने पर 4.50 करोड़ रुपये खर्च किये गये। किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए किनारों पर मिट्टी से भरे 2.50 बैग रखे गए थे। प्रशासन की गोताखोर टीमों और जेसीबी मशीनों ने तैयार किया, वही घग्गर नदी में खतरे का निशान 747 फीट है।
घग्गर पिछले साल 10 जुलाई को टूट गया था और चंडीगढ़ के पास कालका क्षेत्र की हिमाचल पहाड़ियों से पानी चंडीगढ़ सुखना झील में बहता है। घग्गर नदी में कल सुबह से पानी बढ़ना शुरू हो गया है।
प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, घग्गर के किनारों को पिछली बार से ज्यादा चौड़ा और मजबूत किया गया है। पिछले साल घग्गर नदी फटने से भारी तबाही हुई थी, हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई थी।