Friday, May 17, 2024
Homeदेशदिवाली-छठ पर रेलवे ने किया 288 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

दिवाली-छठ पर रेलवे ने किया 288 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

- Advertisment -
- Advertisment -

भारतीय रेलवे की ओर से दिवाली-छठ के मौके पर यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए 288 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है। कुछ दिनों में दिवाली और छठ का त्योहार होने वाला है इसके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये स्पेशल ट्रेनें 4,480 फेरे लगायेगी।

रेलवे की ओर से हर जोन में चलायी जायेगी स्पेशल ट्रेनें 

रेलवे की तरफ से हर जोन में स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेगी।  इसमें पूर्व मध्य रेलवे कुल 42 स्पेशल ट्रेन को चलाएगा। ये ट्रेनें कुल 512 फेरे लगाएंगी। पश्चिम रेलवे 36 स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रहा है। यह ट्रेनें कुल 1,262 फेरे लगाएंगी। वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों के द्वारा कुल 1,208 ट्रेनों को चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के चलने से नई दिल्ली, आनंद विहार, पटना, सहरसा, जोगवनी, गोरखपुर, बरौनी, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, दरभंगा, कटिहार आदि जैसे शहरों से आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

पटना के लिए 24 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन

बिहार की राजधानी पटना के लिए  24 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनल से रात साढ़े 11 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 दिसंबर तक हर शुक्रवार और सोमवार को चलाई जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 02391 पटना जंक्शन से रात 10 बजकर 20 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल पर दोपहर 3 बजे पहुंचेगी। इसे 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जाएगी।

ये भी पढ़ें- अब दिहाड़ी मजदूर भी खरीद पायेंगे महंगे स्मार्टफोन

ट्रेन नंबर 01678 नई दिल्ली-गया आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 06.11.2023 से 27.11.2023 तक हर सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन मध्यरात्रि 00:30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01677 गया- नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 07.11.2023 से 28.11.2023 तक हर मंगलवार और शनिवार को गया से सुबह 07.35 बजे चलेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular