Saturday, May 18, 2024
Homeदेशन्यूज क्लिक के 30 ठिकानों पर छापेमारी, विदेशी फंडिंग से जुड़ा मामला

न्यूज क्लिक के 30 ठिकानों पर छापेमारी, विदेशी फंडिंग से जुड़ा मामला

- Advertisment -
- Advertisment -

न्यूज क्लिक से जुड़े पत्रकारों के 30 ठिकानों पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी शुरु कर दी है। पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है। ये छापेमारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक और उनके कुछ पत्रकारों के यहां चल रही है। पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी के दौरान मोबाइल और लैपटॉप, कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जब्त किए हैं।

https://x.com/ANI/status/1709079389160559029?s=20

न्यूज क्लिक की फंडिंग को लेकर पहले भी ईडी की रेड

न्यूज क्लिक की फंडिंग को लेकर इससे पहले भी ईडी रेड मार चुकी है। ईडी ने इस मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था और न्यूज क्लिक की कुछ संपत्तियां भी अटैच की थीं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी पत्रकारों के ठिकानों पर तलाशी ले रहे है।  अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन पर भी बुलाया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले गई है। इसके अलावा हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया गया है। स्पेशल सेल ने इस मामले में UAPA के तहत केस दर्ज किया है। ये आरोप है कि इस वेबसाइट में चीन की कंपनियों का पैसा लगा है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 1 दिन में 24 मरीजों की मौत

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular