Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणागुरुग्राम में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले रैकेट का खुलासा, सीएम फ़्लाइंग...

गुरुग्राम में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले रैकेट का खुलासा, सीएम फ़्लाइंग ने मारी रेड

- Advertisment -

सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य विभाग की फर्जी वेबसाइट से फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के रैकेट का खुलासा किया। रैकेट को यूपी के गाजियाबाद से संचालित किया जा रहा था। डीएलएफ पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी।

- Advertisment -

गुरुग्राम। गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य विभाग की फर्जी वेबसाइट से फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के रैकेट का खुलासा किया। रैकेट को यूपी के गाजियाबाद से संचालित किया जा रहा था। डीएलएफ पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्ता कर छानबीन शुरू कर दी।

दरअसल, जून 2023 में सीएम फ्लाइंग ने फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाए जाने के मामले में गुरुग्राम में रेड की गई थी। यहां से पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे थे। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस को गाजियाबाद से इसके तार जुड़े मिले। जिसके बाद डीएलएफ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाता है। जांच के दौरान 12 जून को सुभाष नगर के कंवलजीत और महिला सिपाही सुमन रानी ने बयान दर्ज कराए थे। इस दौरान मिले जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र की पुलिस ने जांच कराई तो सामने आया कि नगर निगम द्वारा यह प्रमाणपत्र जारी नहीं किए गए। इस पर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र पर बने बार कोड को स्कैन किया गया तो पाया गया कि यह स्वास्थ्य विभाग की फर्जी वैबसाइट के माध्यम से बनाए गए हैं।

पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो पता लगा कि जिस साइबर कैफे के जरिए यह फर्जी वेबसाइट ऑपरेट की जा रही है और फर्जी प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं, वह गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यह साबर कैफे पुष्पा देवी का है जबकि इसमें उपयोग किया जा रहा मोबाइल नंबर गाजियाबाद का ही रहने वाला सुखबीर सिंह है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने की ऐवज में 500 रुपए गूगल-पे, पेटीएम, फोन पे सहित अन्य यूपीआई माध्यम से लिए जाते हैं। इस पर डीएलएफ सेक्टर-29 थाना पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular