Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबPunjab, बाढ़ के कारण गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा स्थगित

Punjab, बाढ़ के कारण गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा स्थगित

Punjab, गुरदासपुर जिला प्रशासन ने रावी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के मद्देनजर करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब तक की यात्रा को स्थगित कर दिया। नदी का जलस्तर कम होने के बाद यात्रा फिर से शुरु की जाएगी।

गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि दो दिन के लिए तीर्थयात्रा स्थगित करने की सिफारिश सरकार से की है। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान में स्थित सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव की समाधि गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है।

Manipur Violence, सीएम मान की PM से अपील, वीडियो मामले में करें कड़ी कार्रवाई

जम्मू की उझ नदी में बुधवार को 2.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। अग्रवाल का कहना है कि रावी नदी का जलस्तर बढ़ने के बावजूद करतारपुर गलियारे को कोई खतरा नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह पाकिस्तान की ओर से भी पानी बहकर करतारपुर गलियारे और दर्शन स्थल के पास आ गया है। वे पाकिस्तान से पानी बहकर कैसे यहां तक पहुंचा है, इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि जलभराव से गलियारे या ‘दर्शन स्थल’ को कोई खतरा नहीं है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular