Saturday, May 11, 2024
HomeपंजाबPunjab Weather, 3 से 5 मई तक यलो अलर्ट जारी, दो दिन...

Punjab Weather, 3 से 5 मई तक यलो अलर्ट जारी, दो दिन में गिरा सात डिग्री पारा

- Advertisment -
- Advertisment -

Punjab Weather, पंजाब में एक बार भी बदले मौसम की वजह से पारे में 3.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दो दिनों में पारा सात डिग्री तक गिर चुका है आगे भी तापमान में कमी देखी जा सकती है.

पंजाब के कई हिस्सों में 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. जिसको लेकर मौसम विभाग ने मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.

जानकारी के अनुसार तीन से पांच मई तक सूबे में यलो अलर्ट जारी किया गया है, चार व पांच मई को पंजाब में कुछ जगहों पर ही हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

आज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है, ज्यादातर इलाकों में आकाश में बादल छाए रहने से पारे में कमी रही. हालांकि न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जो सामान्य से 1.6 डि.ग्री सेल्सियस नीचे रही, सबसे कम 18.4 डिग्री का न्यूनतम तापमान रहा

मौसम विभाग के अनुसार इस बार मई का महीना अन्य सालों के मुकाबले कम गर्म रहने वाला है. 17 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी. मई माह के अंत तक अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

वहीं मौसम विभाग ने 3 से 5 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 16 मई तक हरियाणा में गर्मी ज्यादा परेशान नहीं करेगी.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular