पंजाब में इस बार सरकारी विभागों में तैनात कर्मचारियों के तबादले 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच होंगे। इसके बाद किसी भी विभाग में तबादले नहीं होंगे। पंजाब सरकार के कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों के प्रमुखों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। 23 अप्रैल 2018 को जारी स्थानांतरण नीति के अनुसार स्थानांतरण किये जायेंगे।
राज्य सरकार ने सत्ता में आते ही तय किया था कि कर्मचारियों के तबादले तय समय में किये जायेंगे। पूरे साल ट्रांसफर प्रक्रिया नहीं चलेगी। इससे कार्यालयों का काम प्रभावित होता है। इसके अलावा आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बाद पूरी प्रक्रिया होगी। इसके पीछे एक कोशिश है कि सरकारी विभाग के लोगों का काम प्रभावित न हो।
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी , अब ट्रांसमिशन लाइनों में उपयोग हुई जमीनों के लिए मिलेगा मुआवजा
पंजाब में 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं। उपरोक्त आदेश उन पर लागू होंगे। सरकार ने साफ कहा है कि कर्मचारियों को किसी भी स्तर पर कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। हालांकि बीमारी और विशेष मामलों में तबादले पहले की तरह जारी रहेंगे। सीएम भगवंत मान खुद कह चुके हैं कि वह कर्मचारियों के साथ खड़े हैं। वे उनकी हर समस्या और दर्द को समझते हैं।