पंजाब, पंजाब राज्य सूचना आयोग के सदस्यों की नियुक्ति इसी माह होगी। वकील निखिल थमन ने इन पदों को भरने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी और कहा था कि आयोग में दस प्लस एक सदस्य नियुक्त हैं, जिनमें से एक मुख्य सूचना आयुक्त है लेकिन वर्तमान में उनके अलावा सभी पद रिक्त हैं। इससे कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है।
पंजाब के 8 सरकारी कॉलेजों को ऑटोनोमस कॉलेज बनाने की तैयारी
आयोग और अन्य सदस्यों के पद खाली पड़े हैं। सरकार के आश्वासन के बाद हाईकोर्ट ने जनहित याचिका का निपटारा कर दिया है। पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को आश्वासन दिया कि 30 अगस्त तक इन पदों पर नियुक्तियां कर दी जाएंगी।