Punjab Roadways, पंजाब में सोमवार से यानी आज से पंजाब रोडवेज और पनबस के अस्थाई कर्मचारियों ने तीन दिन तक बसों की हड़ताल का एलान किया है। यूनियन मे स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री का घेराव करने का एलान भी किया है।
पंजाब रोडवेज-पनबस कांट्रैक्ट मुलाजिम यूनियन ने यह एलान किया है कि 15 अगस्त को जब पूरा भारत आजादी दिवस मना रहा होगा, कच्चे मुलाजिम हड़ताल करके गुलामी दिवस मनाएंगे।
पूरे पंजाब में 16 अगस्त तक रोडवेज और पनबस की बसें नहीं चलेंगी। आपको बता दें कि 27 बस डिपो से लगभग 7000 कर्मचारी अब ऐसे में हड़ताल पर रहेंगे।
Punjab के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन बरामद, 3 किलो हेरोइन बरामद
यूनियन का कहना है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री के साथ भी वह बैठक कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई रास्ता नहीं निकल सका है।
मुलाजिमों की मांगें माने जाने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन अभी तक एक भी मांग नहीं मानी गई है। अब यूनियन 15 अगस्त को मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री द्वारा झंडा फहराए जाने के कार्यक्रम के दौरान काले कपड़े पहनकर सवाल पूछेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी।