Punjab, पंजाब पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दावा करते हुए इस सिलसिले में प्रदेश के गुरदासपुर जिले के बटाला से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह मध्यप्रदेश से हथियारों की तस्करी कर उनकी आपूर्ति पंजाब में करता था।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर काउंटर-इंटेलिजेंस ने उनके पास से 11 पिस्तौल, 15 कारतूस और दो लाख रुपये नकद जब्त किया है। यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान अनमोल सिंह, करनदीप मसीह और जगरूप सिंह के तौर पर की गयी है और ये सभी बटाला के रहने वाले हैं।
प्रदेश पुलिस प्रमुख ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआई (काउंटर-इंटेलिजेंस), अमृतसर ने एक अभियान के तहत एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस मामले में तीन लोगों को बटाला के फतेहगढ़ चूड़ियां से पकड़ा है। यादव ने कहा कि जिस वक्त उन्हें पकड़ा गया उस वक्त वे मोटरसाइकिल पर जा रहे थे ।
CET-ग्रुप डी की परीक्षा देने आए अभियर्थियों को बस ना मिलने पर हंगामा
पुलिस प्रमुख ने बयान जारी कर बताया, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें हवाला के जरिये अमेरिका में रह रहे उनके साथियों से मध्यप्रदेश से हथियार खरीदने के लिये पैसे मिलते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें इस नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिये तथा हथियारों की खरीद एवं बिक्री का पता लगाने के लिये पूरा प्रयास कर रही है।