Punjab News: एक ओर ट्रक ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर नंगल की प्रमुख औद्योगिक इकाई प्राइमो केमिकल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बीच, टैंकर चालकों पर पुलिस कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है। इस बात की अक्सर चर्चा होती थी कि प्राइमो केमिकल लि. शहर से टैंकरों में कास्टिक भरकर ले जाने वाले कुछ चालक रास्ते में कास्टिक चोरी करके बेच देते हैं और ऐसी शिकायतों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात टैंकर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में इस मामले में टैंकर चालकों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, जिसकी पुष्टि खुद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने की।
Punjab News: थर्मल प्लांट घनौली के लिए पहुंच मार्ग को पक्का करने के लिए जल्द होगी बैठक
बताया जा रहा है कि कुछ टैंकर चालक प्राइमो केमिकल से लाए गए टैंकरों से कास्टिक निकालकर उसकी जगह पानी भरकर बेचते थे, जिससे मिलावटी कास्टिक कास्टिक डिलीवरी वाले स्थान पर पहुंच रहा था, लेकिन अब ये लोग मुश्किल में पड़ सकते हैं और पुलिस ने ऐसे कास्टिक चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी तेज कर दी है। यहां यह बताना जरूरी है कि इस मामले में प्राइमो केमिकल ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ऐसे लोगों को बख्शने के मूड में नहीं दिख रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ टैंकर चालक प्राइमो केमिकल से कास्टिक चोरी कर उसे मोटे मुनाफे पर बेच रहे हैं। इसी आधार पर अज्ञात टैंकर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।