Punjab News: पंजाब में शिक्षा क्रांति के सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। स्कूलों में अत्याधुनिक लैब और स्मार्ट रूम बनने से जहां विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ने लगी है, वहीं कई स्कूलों में नए विद्यार्थियों के नामांकन की दर भी बढ़ने लगी है।
खन्ना विधायक एवं मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने हलके के स्कूलों की सूरत बदलने के लिए 7 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक 32 स्कूलों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत इन विकास कार्यों पर लगभग 4.37 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। सौंद ने कहा कि शिक्षा क्रांति के पहले माह में ही सरकारी स्कूलों में सार्थक एवं सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब के सभी स्कूलों की दशा और दिशा बदल दी जाएगी।
17 अप्रैल को तरुणप्रीत सिंह सौंद ने रघवीर सिंह स्वतंत्रता सेनानी पीएम श्री राजकीय उच्च विद्यालय, अमलोह रोड खन्ना में पांच लक्ष्य वाली शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। इसकी लागत 5 लाख रूपये थी। यह शूटिंग रेंज लुधियाना जिले की पहली और पंजाब के किसी भी सरकारी स्कूल की 7वीं शूटिंग रेंज है। स्कूल के प्रधानाध्यापक बलविंदर सिंह ने बताया कि स्कूल के 30 छात्र यहां निशानेबाजी सीख रहे हैं। छात्रों को राष्ट्रीय खिलाड़ी गुरसिमरन सिंह द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।
Punjab Weather: पंजाब में लू का अलर्ट जारी, जानें कब मिलेगी राहत
उन्होंने कहा कि अब स्कूल की जांच काफी बढ़ गई है। कई अभिभावक प्रतिदिन स्कूल में यह जानने के लिए आते हैं कि क्या वे भी अपने बच्चों को निशानेबाजी का प्रशिक्षण देना चाहते हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शूटिंग रेंज, स्मार्ट क्लासरूम और आधुनिक कंप्यूटर लैब के कारण छात्र उपस्थिति में काफी सुधार हुआ है।
उल्लेखनीय है कि लगभग सभी स्कूलों में छात्र उपस्थिति में सुधार हुआ है। घुंगराली गांव के राजपूतों के स्कूल में भी पिछले वर्ष की तुलना में नामांकन में 5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। राजकीय उच्च विद्यालय घुंगराली राजपूतां के मुख्याध्यापक गुरदीप घई ने बताया कि विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण 11 लाख रुपये की लागत से किया गया है तथा स्कूल के खेल मैदान की चारदीवारी का निर्माण 21.50 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इसके अलावा 1.40 लाख रुपये से स्कूल के बाथरूम की मरम्मत कराई गई।