Punjab News: सिख गुरुओं, उनके पारिवारिक सदस्यों, प्राचीन सिख योद्धाओं/शहीदों तथा सिख इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर बनी फिल्मों/एनिमेशन फिल्मों के मुद्दे पर श्री अकाल तख्त साहिब के नेतृत्व में 2 मई को श्री अकाल तख्त साहिब पर सिख संगठनों, संप्रदायों, संस्थाओं, सभा सोसायटियों, सिख बुद्धिजीवियों तथा राष्ट्रीय मामलों के प्रति गंभीर विद्वानों की एक विशेष सभा होगी।
Punjab News: पनसप के महाप्रबंधक को ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
इस बारे में जानकारी देते हुए सचिवालय श्री अकाल तख्त साहिब के इंचार्ज बगीचा सिंह ने बताया कि सिख जगत अक्सर सिख सरोकारों पर बनी फिल्मों को लेकर चिंतित रहता है, इसलिए इस संवेदनशील मुद्दे पर खालसा पंथ और सिख विद्वानों की राय बेहद जरूरी है, जिसके अनुसार अगली नीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि राय जानने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज 2 मई को सुबह 10 बजे तख्त साहिब की छत्रछाया में इस समागम का नेतृत्व करेंगे।