Thursday, September 18, 2025
HomeपंजाबPunjab News: मान सरकार ने 26 से 29 सितंबर तक विधानसभा का...

Punjab News: मान सरकार ने 26 से 29 सितंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए 26 सितंबर से 29 सितंबर तक पंजाब विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया जा रहा है।

इस विशेष सत्र के दौरान बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवज़े से जुड़े कुछ नए कानूनों को मंज़ूरी दी जाएगी। साथ ही, बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए कुछ पुराने नियमों में जनहितैषी संशोधन भी किए जाएँगे।

भगवंत मान ने कहा कि सरकार का उद्देश्य बाढ़ पीड़ितों को अधिकतम राहत और मदद पहुँचाना है। इसलिए नए कानूनों और संशोधनों के ज़रिए मुआवज़ा प्रक्रिया को और आसान और पारदर्शी बनाया जाएगा।

IGNOU Admission : इग्नू ने दाखिले की अंतिम तिथि अब 30 सितंबर तक बढ़ाई

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों को अकेला नहीं छोड़ेगी और उनकी मदद के लिए हर संभव कदम उठाए जाएँगे।

RELATED NEWS

Most Popular