Punjab News: पंजाब में कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य के स्कूलों में छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। अब स्कूल 14 जनवरी को खुलेंगे। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने यह जानकारी दी है।
हरजोत बैंस ने ट्वीट कर लिखा कि माननीय पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार, राज्य में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे को देखते हुए, बच्चों और स्टाफ की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टियां की जा रही हैं। अब राज्य के सभी स्कूल 14 जनवरी से पहले की तरह खुलेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में 1 से 7 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई थीं, लेकिन मौसम में सुधार न होने और लगातार बढ़ रही ठंड के कारण सरकार को छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पूरे पंजाब में शीतलहर चल रही है। जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह-शाम घने कोहरे की वजह से ट्रैफिक में भारी दिक्कतें आ रही हैं, जिससे पेरेंट्स स्कूली बच्चों की सेफ्टी को लेकर परेशान हैं। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं।
पंजाब में अभी 19,000 से ज़्यादा सरकारी स्कूल हैं, जिनमें करीब 35 लाख स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। मौसम विभाग पहले ही साफ कर चुका है कि 7 जनवरी के बाद ठंड बढ़ सकती है। इसलिए विभाग कोई भी रिस्क लेने से बच रहा है।

