Punjab News, पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज शिरोमणि भगत रविदास जी के 648वें प्रकाश पर्व के अवसर पर दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गुरुद्वारों में माथा टेका और श्रद्धालुओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगत रविदास जी के पवित्र ग्रंथ मानवता के लिए एक अच्छा मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
चीमा ने कहा कि गुरुओं ने जाति-पाति से ऊपर उठकर पूरे समाज को विश्व भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुओं द्वारा दिखाए गए सत्य के मार्ग पर चलने की जरूरत है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिड़बा, कौहरियां, छाजली, कनकवाल, गोबिंदगढ़ जेजिया, खोखर खुर्द आदि गांवों में आयोजित इन धार्मिक समागमों में शिरकत की और श्रद्धालुओं को बधाई दी।
इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए तथा रागी जत्थों ने दिव्य भजनों के कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को गुरुद्वारों की प्रशासकीय कमेटियों और क्लबों द्वारा सिरोपा और स्मृति चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।