Punjab News: खन्ना के पायल इलाके में 12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों पर हमला किया गया। इस दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान जल्ला निवासी 19 वर्षीय हरकीरत सिंह के रूप में हुई है।
हरकीरत का दोस्त माजरी निवासी राजदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि तीसरे छात्र गुरसेवक सिंह निवासी घुंगराली राजपूतां की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार
पायल थाना एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि तीनों छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पायल में पढ़ते हैं। उनका परीक्षा केंद्र श्री गुरु गोबिंद सिंह विद्या मंदिर धमोट बनाया गया है। तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर कंप्यूटर साइंस का पेपर देने धमोट स्कूल परीक्षा केंद्र पर गए थे।
Punjab News: होला मोहल्ला के अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा श्री आनंदपुर साहिब
पेपर के बाद तीनों मोटरसाइकिल पर वापस लौट रहे थे। रास्ते में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हरकीरत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। राजदीप सिंह को पायल से खन्ना रेफर किया गया और वहां से उसे सेक्टर-32 चंडीगढ़ अस्पताल भेज दिया गया। गुरसेवक सिंह खन्ना के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने ट्रक का पता लगा लिया है। आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।