Punjab News: कल रात भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों को नष्ट कर दिया और इस हमले में आतंकियों के जान-माल को काफी नुकसान पहुंचा है। परिणामस्वरूप, दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव उभर आया। एहतियात के तौर पर दोनों पक्षों की ओर से कई सीमावर्ती क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए।
कौन थी दुनिया की सबसे खतरनाक महिला जासूस
दोनों पक्षों की सेना को अलर्ट पर रखा गया है तथा नागरिक प्रशासन भी सतर्क है। इस बीच एक और खबर आ रही है कि भारत सरकार ने अटारी-वाघा सीमा पर होने वाली नियमित रिट्रीट सेरेमनी पर रोक लगा दी है। और ये आदेश अगले आदेश तक जारी रहेंगे। आज देखा गया कि बीएसएफ ने रिट्रीट सेरेमनी देखने आए पर्यटकों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी और पर्यटक निराश होकर वापस लौटते नजर आए।