Tuesday, January 13, 2026
HomeपंजाबPunjab, किसान आंदोलन 2.0 के 10 महीने पूरे, संघर्ष तेज करने की...

Punjab, किसान आंदोलन 2.0 के 10 महीने पूरे, संघर्ष तेज करने की घोषणा

Punjab, किसान आंदोलन 2.0 के आज 10 महीने पूरे हो गए हैं। इस मौके पर शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें किसानों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।

वहीं, खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ रही है। उनकी स्थिति को देखते हुए किसानों ने वीरवार को संघर्ष को और तेज करने का निर्णय लिया है। उन्होंने शुक्रवार को केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार के पुतले फूंककर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

CM Mann ने एसजीपीसी को घेरा, सुखबीर बादल पर हमले की सीसीटीवी फुटेज न देने पर उठाए सवाल

इसके अलावा, 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश में तहसील और जिला स्तर पर ट्रैक्टर मार्च आयोजित किए जाएंगे। 18 दिसंबर को ट्रेनें रोकी जाएंगी और ट्रैक्टर मार्च के बाद अधिकारियों को डल्लेवाल द्वारा राष्ट्रपति के नाम लिखी गई चिट्ठी सौंपी जाएगी।

RELATED NEWS

Most Popular