Friday, November 21, 2025
Homeपंजाबपंचायत चुनाव की तैयारी में पंजाब सरकार! जल्द होगी तारीखों की घोषणा

पंचायत चुनाव की तैयारी में पंजाब सरकार! जल्द होगी तारीखों की घोषणा

पंजाब में पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर कई दिनों से लगातार खबरें सामने आ रही हैं। अब ताजा जानकारी हाथ लगी है कि राज्य सरकार पंचायत संस्थाओं के चुनाव दो चरणों में कराएगी। पंजाब सरकार ने अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर ली है।

पंजाब में पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे, पहले चरण में पंच-सरपंच और दूसरे चरण में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गयी है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री लालजीत भुल्लर ने भी कहा कि जल्द ही पंचायत चुनाव होंगे।

पंचायत चुनाव (पंजाब में पंचायत चुनाव) के पहले चरण में केवल गांवों के सरपंचों और पंचों का चुनाव होना है और यह चुनाव अक्टूबर के मध्य के बाद कभी भी संभव है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पंजाब भर में अधिकतर पंचायत समितियां भंग कर दी गई थीं। अब डीडीपीओ कामकाज देखेंगे। पंचायत समितियों को उनकी प्रथम बैठक (5 वर्ष पूर्ण होने) की तिथि के आधार पर भंग किया जा रहा है।

ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, फिरोजपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, मनसा, पटियाला, लुधियाना, होशियारपुर, तरनतारन, मोगा, मोहाली, पठानकोट, फरीदकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, जालंधर, रोपड़ और अमृतसर जिले के अंतर्गत अधिकांश पंचायत समितियां भंग कर दी गईं।

RELATED NEWS

Most Popular