Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबPunjab, विदेश भेजने का झांसा देकर चार से लाखों की ठगी

Punjab, विदेश भेजने का झांसा देकर चार से लाखों की ठगी

Punjab, अमृतसर में पुलिस ने संधु कॉलोनी निवासी कपिल शर्मा उर्फ गैरी के खिलाफ कनाडा भेजने का झांसा देकर चार लोगों से लाखों की ठगी करने का मामला दर्ज किया है।

आरोप है कि कनाड़ा भेजना का झांसा देकर आरोपी ने  लोगों से कुल 11 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी। जिसके बाद पीड़ितों ने मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने एसीपी नाॅर्थ वरिंदर सिंह खोसा द्वारा की गई जांच और सिफारिश के बाद आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई की है। धोखाधड़ी और पंजाब ट्रेवल प्रोफेशन (रेगुलेशन) एक्ट की धारा 13 के तहत आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई की।
तरसेम सिंह नामक पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया था कि मूल रूप से बटाला रोड स्थित गुरु नानक नगर की गली नंबर छह व हाल में छेहरटा में संधु कॉलोनी निवासी कपिल शर्मा उर्फ गैरी ने उनकी बेटी ज्योति के ससुरालियों के साथ ठगी की है।

Punjab, प्रीतम सिंह के अंतिम संस्कार में पहुंचे किसानों ने कही ये बात…

आरोपी ने उसकी बेटी के देवर जोनसन मसीह, देवरानी नेहा और उनके लड़के अब्राहीम तथा ननद डेजी को कनाडा भेजने का झांसा दिया। आरोपी ने इसके लिए उक्त लोगों से अलग-अलग समय के दौरान कुल 11 लाख 50 हजार रुपये लिए।

समय बितता गया आरोपी ने पैसे लेने के बाद न तो लोगों को विदेश भेजा और न ही उनके पैसे लौटाए। एसीपी खोसा ने बताया कि शिकायत पर की गई जांच के बाद आरोपी के खिलाफ लगाए आरोप सही पाए, तो केस दर्ज कर लिया गया।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular