Saturday, October 19, 2024
Homeपंजाबपंजाब, आढ़तियों ने की हड़ताल समाप्ति की घोषणा, आज से लौटेंगे काम...

पंजाब, आढ़तियों ने की हड़ताल समाप्ति की घोषणा, आज से लौटेंगे काम पर

पंजाब, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुडियास और आढ़तियों के बीच मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। गुरमीत खुड्डियां ने बताया कि आढ़तियों की बैठक में बनी सहमति के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई है। आज से बाजारों में काम पर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की जो भी मांगें संबंधित हैं उन सभी मांगों पर केंद्र से चर्चा की जाएगी.

फेडरेशन ऑफ आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कालरा ने कहा कि आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने आढ़तियों को आश्वासन दिया है कि अगर केंद्र सरकार ढाई फीसदी आढ़ती नहीं देगी तो पंजाब सरकार इसकी भरपाई करेगी। इसी शर्त पर आढ़तियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है और कल से आढ़ती अपने काम पर लौट आएंगे।

उन्होंने कहा कि दुकानों में ताला लगाकर हड़ताल करने की बात अब खत्म हो गयी है। मुख्यमंत्री ने क्या वादा किया था कि केंद्र सरकार द्वारा प्रति क्विंटल 46 रुपये आढ़तियों को दिया जाता है, लेकिन ढाई प्रतिशत की दर से आढ़तियों को 58 रुपये प्रति क्विंटल मिलना है। बाकी पैसा पंजाब सरकार द्वारा चुकाने का आश्वासन दिया गया है।

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result LIVE : हरियाणा में शुरू हुई वोटों की गिनती, देखें- कौन आगे

सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे बैठक शुरू हुई और 2 बजे तक चली। इसमें किसानों के हर मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां समेत समूह पदाधिकारी और आढ़तिया एसोसिएशन के 52 सदस्य मौजूद रहे। आढ़ती एसोसिएशन का तर्क था कि ढाई रुपए कमीशन बहुत कम है।

जबकि महंगाई बहुत बढ़ गई है। इस पर सीएम ने कहा कि यह मांग पूरी की जायेगी। हम आरती की सभी मांगों को केंद्र के समक्ष उठाएंगे। केंद्र सरकार ने कमीशन शुल्क के तौर पर करीब 192 करोड़ रुपये रखे हैं। बैठक में बाजारों में काम करने वाले श्रमिकों की दैनिक मजदूरी का मुद्दा भी उठाया गया। इसे जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular