Punjab, गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या (Singer Sidhu Moosewala murder) मामले में गिरफ्तार तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में बंद दो गैंगस्टर की रविवार को अन्य के साथ झड़़प हो गई।
इसमें दोनों की मौत हो गई। वहीं झड़प में एक अन्य कैदी केशव गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि मारपीट में एक कैदी घायल हो गया। उनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज थे। वहीं तीनों एक ही गिरोह के थे।
चौहान ने बताया कि मृतकों की पहचान बटाला निवासी मनदीप सिंह उर्फ तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह उर्फ मोहन के रूप में हुई है।
Punjab Assembly session बुलाने के लिए Supreme Court जाने को विवश होना पड़ा : आप
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले वर्ष 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सूत्रों ने बताया कि किसी बात को लेकर कैदियों के बीच झड़प हुई और जल्द ही स्थिति गंभीर हो गई। उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा वाली जेल के अंदर झड़प के दौरान बर्तनों और लोहे की छड़ों का इस्तेमाल किया गया।