Punjab Cabinet Meeting: पंजाब विधानसभा की कैबिनेट बैठक आज 14 जुलाई को होने जा रही है। उम्मीद है कि बेअदबी मामले में विधानसभा में लाए जाने वाले विधेयक के मसौदे को मंजूरी मिल जाएगी। कैबिनेट बैठक में बेअदबी के मामलों में कड़ी सजा वाले विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी जा सकती है। इसके बाद इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा। फिर, इस मामले पर विभिन्न संगठनों से जनता की राय मांगी जाएगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान का स्पष्ट कहना है कि सरकार बेअदबी को लेकर ऐसा कानून बनाने जा रही है। जो सदैव रहेगा, अतः इसकी कोई कमी नहीं होगी। बीएनएस की धारा 298 और 299 पहले से ही बेअदबी के मामलों से निपटती हैं, जिसके तहत तीन साल की कैद का प्रावधान है। पंजाब सरकार बेअदबी के मामलों में 10 साल की सजा का प्रावधान करना चाहती है और मसौदा विधेयक में इसी पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
शहीद लोकेंद्र सिंह सिंधु के घर पहुंचे सीएम सैनी, परिवार जनों को ढांढस बंधाया
मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मामले में कड़ी सजा चाहते थे। कैबिनेट की हरी झंडी के बाद मसौदा विधेयक पंजाब विधानसभा के मौजूदा सत्र में लाया जाएगा। इस विधेयक का मसौदा पंजाब विधानसभा की सलाहकार समिति को सौंपा जाएगा और वह मसौदा विधेयक पर आम जनता से परामर्श करेगी।
उर्वरक और बीज पर विधेयक भी पारित किया जाएगा
इसके साथ ही बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का एक महत्वपूर्ण एजेंडा अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। सरकार हरियाणा की तर्ज पर नकली खाद और दवाइयों की बिक्री रोकने के लिए विधेयक लाना चाहती है। ताकि निर्धारित नियमों के अनुसार कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। हरियाणा सरकार ने मार्च में यह कानून पारित किया था। वहां ऐसा करने वालों को तीन से पांच साल की जेल की सजा दी जाती है।