Thursday, April 3, 2025
Homeपंजाबपंजाब, पतियों की तलाश में दुल्हनें पहुंचीं मोहाली एयरपोर्ट

पंजाब, पतियों की तलाश में दुल्हनें पहुंचीं मोहाली एयरपोर्ट

पंजाब, शुक्रवार दोपहर कई दुल्हनें अपने एनआरआई पतियों की तलाश में मोहाली के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचीं। लाल चूड़ियां, दुल्हन के कपड़े और सिर पर पल्लू लेकर पहुंची ये महिलाएं हाथों में बैनर लिए हुए थीं, जिन पर एनआरआई पतियों पर अत्याचार की बातें लिखी थीं, इन लड़कियों ने नारों में अपनी दुखभरी दास्तां लिखी थी। दरअसल, ये असली दुल्हनें नहीं थीं, ये कलर्स पर चल रहे एक सीरियल की शूटिंग के लिए आई थीं। दुल्हनें पतियों की तलाश में एयरपोर्ट पर पहुंचीं।

पंजाब के सीएम मान को नहीं मिली पेरिस जाने की इजाजत!

इस सीरियल की हीरोइन नेहा राणा ने कहा कि देश में 40 हजार से ज्यादा लड़कियों का इस्तेमाल एनआरआई दूल्हे करते हैं और उन्हें छोड़ देते हैं। जिसके बाद इन लावारिस लड़कियों की जिंदगी बेरंग हो जाती है। नेहा ने कहा कि इस सीरियल में एक लड़की अपने एनआरआई पति को सबक सिखाने के लिए लड़ती है और अंत में जीत जाती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular