Punjab, इन दिनों सियासी गलियारों में एक चर्चा ने तेजी पकड़ रखी है सुत्रों के अनुसार लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और पूर्व विधायक बलविंदर सिंह बैंस के भाजपा में शामिल हो सकते है.
इन दोनों भाईयों ने शिरोमणि अकाली दल मान से राजनीति की शुरुआत की थी. बाद में दोनों भाई अकाली दल बादल में शामिल हो गए. फिलहाल दोनों के तरफ से अभी तक भाजपा में जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है.
आपको बता दें कि छोटे भाई सिमरजीत सिंह बैंस अकाली दल से पार्षद पद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद वो कामयाबी की सिढ़ीयाँ चढ़ते रहे. जब राजनीति में पकड़ अच्छी बन गई तो उन्होंने अकाली दल से साउथ सीट से विधानसभा का टिकट मांगा पर टिकट नहीं मिली.
जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी और आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा वहीं बड़े भाई बलविंदर सिंह बैंस बतौर सदस्य कई सालों तक पार्टी में बने रहे.
Parkash Singh Badal: सरपंच से 5 बार सीएम बनने तक, ऐसा रहा प्रकाश सिंह बादल का राजनीतिक जीवन
जानकारी के अनुसार 2017 के राष्ट्रपति के चुनाव के समय भाजपा की तरफ से उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को दोनों भाइयों ने वोट भी दिया था. ऐसे में दोनों के भाजपा के नेताओं से अच्छा तालमेल भी है.
जिस वजह से संभावना जताई जा रही है की बैंस बंधु भाजपा में शामिल हो सकते है. वैसे इन दिनों चुनावी दौर में देखे सकते है कि भाजपा कई बड़े पार्टी के दिग्गज नेताओं को अपने पार्टी में शामिल कर रही है