Ex Akali MP Chandumajra, चंडीगढ़ जिला अदालत शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा समेत पार्टी के 14 नेताओं को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है. दरसल, इन पर पुलिस के साथ हाथापाई करने का आरोप लगा है इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने केस दिसंबर 2022 में दर्ज की थी.
साथ ही अदालत में आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे जिसके बाद भी आरोपी अदालत में पेश नहीं हुए थे. अगर अब आरोपी अदालत में हाजिर नहीं होते हैं तो अदालत उन्हें भगोड़ा घोषित कर सकती है. जिसके बाद उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई करने में पंजाब के पूर्व मंत्री समेत कुछ और नेता आरोपी बनाए गए हैं जिसमें चंदूमाजरा, कुका सिंह, जतिंदर सिंह, हरपाल सिंह, रोहित शर्मा, परमजीत सिंह, सुखबीर सिंह, जोगिंदर सिंह, सतनाम सिंह, हरजोवन सिंह, नवजोत सिंह, मंदीप सिंह, जोवन सिंह और संदीप सिंह शामिल हैं. लेकिन इनकी ओर से अदालत में अर्जी देकर पेशी से छूट देने की दरख्वास्त की गई थी.
Parkash Singh Badal: सरपंच से 5 बार सीएम बनने तक, ऐसा रहा प्रकाश सिंह बादल का राजनीतिक जीवन
आपको बता दें कि 6 नवंबर 2021 को चंडीगढ़ में अकाली दल के कई नेता पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिसमें पंजाब में किसानों की मांगों और अन्य मसलों को लेकर पंजाब मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने की कोशिश में थे.
लेकिन पुलिस ने इन्हें रास्ते में ही रोक लिया, जिससे इन नेताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने चाहा साथ ही पुलिस के साथ हाथापाई भी की, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी पहुंचीं है.